HamariChoupal
विकासनगर। चारधाम यात्रा के दौरान विकासनगर बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने विकासनगर बाजार में ई-रिक्शा प्रतिबंधित करने के बाद सोमवार को नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े करीब पचास वाहनों का चालान किया। जबकि हाईवे के दोनों ओर फुटपाथ और सड़क से अवैध अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण व नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान व्यापारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। लेकिन पुलिस ने इस दौरान व्यापारियों की एक न सुनी और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी। पुलिस का कहना है कि इस बार अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रविवार से कोतवाली पुलिस ने हरबर्टपुर, विकासनगर और डाकपत्थर की सड़कों पर ई-रिक्शा की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। जबकि सोमवार को पुलिस ने विकासनगर बाजार में हाईवे के दोनों ओवर फुटपाथ और सड़क पर अवैध अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। सोमवार सुबह को ठीक दस बजे एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी के नेतृत्व में डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह, हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज पंकज कुमार, विकासनगर चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी तीनो चौंकियों के पुलिस कर्मियों ने भारी पुलिस बल के साथ दस बजे बाबूगढ़ चौक से अवैध अतिक्रमण, नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग के खिलाफ अभियान शुरू किया। देखते ही देखते पुलिस ने पूरे बाजार में फुटपाथ और सड़क पर लगाई गई, ठेलियां, फड़ और दुकानों को हटाया। उसके बाद पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे। करीब पचास से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान बीच बाजार में दुकानों के आगे खड़े वाहनों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ व्यापारी विरोध में उतर आए। जिससे व्यापारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। लेकिन पुलिस के अधिकारी नहीं माने और कार्रवाई जारी रखी। करीब दो बजे तक पुलिस ने डाकपत्थर तिराहे तक कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया। एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी का कहना है कि अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कहा कि जो भी अतिक्रमण व नो पार्किंग जोने में वाहन पार्किंग करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।