Hamarichoupal,03,05,2023
ऋषिकेश। उत्तराखंड में होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए ऊर्जा निगम भी अपने कार्य कर रहा है। बुधवार को यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने जी-20 के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट, रानीपोखरी में विद्युत विभाग के कार्य का निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सड़क पर क्रॉसिंग करने वाली तारों को अंडर ग्राउंड, सड़क किनारे लगे विद्युत विभाग के खंभों पर हो रही पेंटिंग का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो टीवी केबल की तारें विद्युत विभाग के पोल पर लगी हुई हैं, उन्हें जल्द हटवा दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही सभी कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यूपीसीएल के सभी कार्य प्रगति पर है और जो काम बचे हुए हैं, जल्द ही उनको भी पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता एमआर आर्य, अधिशासी अभियंता ग्रामीण गौरव शर्मा, अधिशासी अभियंता डोईवाला वीके सिंह, अधिशासी अभियंता ऋषिकेश शक्ति प्रसाद, उपखंड अधिकारी मदन मोहन बहुगुणा, जेई ऋषि राम आदि मौजूद रहे।