Hamarichoupal,02,05,2023
अल्मोड़ा। लंबित मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से फार्मासिस्टों का सब्र जवाब दे गया है। आक्रोशित फार्मासिस्टों ने दूसरे दिन भी सुबह आठ से दस तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान सरकारी अस्पतालों के दवा काउंटर से मरीजों को दवाएं नहीं मिल सकी। इससे मरीज परेशान रहे। मंगलवार को फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डीके जोशी कहा कि आईपीएचएस मानक में संशोधन कर फार्मासिस्ट संवर्ग के पदों में वृद्धि किए जाने, दो साल की सेवा पर मिलने वाले नॉन फंक्शनल वेतनमान को इंगनोर करते हुए एसीपी का लाभ देने, आईपीएचएस के मानकों में संशोधन कर फार्मासिस्टों के पदों को बढ़ाने, रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नती करने, पोस्टमार्टम भत्ता बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर फार्मासिस्ट विभिन्न माध्यमों से शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों ने एक स्वर में जल्द मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। यहां जनपद मंत्री रजनीश जोशी, श्याम लाल, जेएस देवड़ी, जेएस मनराल, बीडी साह, पवन जोशी, चंपा, मनोज पांडे, बीडी साह आदि रहे। इधर, जिला, महिला और बेस सीएमओ कार्यालय में तैनात फार्मासिस्टों ने दो घंटे तक कार्यबहिष्कार किया।