Saturday , November 23 2024
Breaking News

lPL मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Hamarichoupal,25,04,2023

lPL मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पांच अभियुक्तो (काँलेज के छात्र ) को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तो के कब्जे से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का ) बरामद कॉलेज के छात्रो को करते थे अवैध रुप से शराब की स्पलाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने तथा नशीले एवं मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित पुलिस टीम को दिनांक 24/04/23 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्रो द्वारा आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के नेतृत्व में कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घर पर दबिश दी गयी तो मौके पर पुलिस टीम को 05 अभियुक्त 1- आदित्य अमन 2- प्रणव कुमार 3-आमिर कुमार 4- सत्यम 5- हर्ष कुमार आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त अभियुक्तो के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी, जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में से 02 यू0आई0टी0 प्रेमनगर तथा 02 जे0बी0आई0टी0 सहसपुर के छात्र है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कैन्ट में जुआ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- आदित्य अमन पुत्र राजेश किशोर निवासी ग्राम रतनपुर थाना रतनपुर जिला बेगूसराय, बिहार, उम्र- 23 वर्ष *( यू0आई0टी0 प्रेमनगर – एम0बी0ए0 प्रथम वर्ष का छात्र )*
2- प्रणव कुमार डॉलर पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी बली गांव जिला वैशाली बिहार, उम्र 20 वर्ष *( जे0बी0 आई0 टी0 सहसपुर में बी0एस0सी0 का छात्र )*
3- आमिर कुमार पुत्र नवीन प्रसाद ग्राम नाव कोठी थाना कोठी जिला बेगूसराय बिहार, उम्र 20 वर्ष *( जे0बी0 आई0 टी0 सहसपुर में बी0एस0सी0 का छात्र )*
4- सत्यम पुत्र कमल सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला मूल वाहिद जिला बेगूसराय बिहार में उम्र 23 वर्ष *( यू0आई0टी0 प्रेमनगर – एम0एस0सी0 का छात्र )*
5- हर्ष कुमार पुत्र मृत्युंजय निवासी थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय, उम्र 20 वर्ष

पूछताछ का विवरण पूछताछ में अभियुक्त आदित्य अमन द्वारा बताया गया कि वे सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग – अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है । अपने महंगे शोको को पूरा करने के लिए हम लोग आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते है तथा हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रो को बेचते है, जिससे हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है।

*नोटः- गिरफ्तार अभियुक्तो (छात्रो ) के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानो को रिर्पोट प्रेषित की गयी है। जिनके विरुद्ध सम्बन्धित शिक्षण संस्थानो द्वारा निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।*

*बरामदगी :

1- 07 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के
2- 23000/- हजार रुपए नगद
3- 04 चेक बुक अलग-अलग बैंकों
4- 14 एटीएम अलग-अलग बैंकों के
5- 70 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ में हरियाणा मार्का

पुलिस टीम

1- अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी डालनवाला
2- संपूर्णानंद गैरोला, प्रभारी निरीक्षक कैंट
3- उप निरीक्षक दीपक गैरोला, चौकी प्रभारी पण्डितवाड़ी
4- उपनिरीक्षक शैंकी कुमार, चौकी प्रभारी बिंदाल
5- हेड कांस्टेबल हरेंद्र पवार
6- कांस्टेबल मोहित
7- कांस्टेबल जोगिंदर *(एसओजी )

About admin

Check Also

सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की    

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में जिला कार्यालय  सभागार में विभागीय अधिकारियों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *