Thursday , November 21 2024

3 मई से प्रदेश भ्रमण पर निकलेगी 24वीं जगदीशिला डोली

HamariChoupal,22,04,2023

 

AnuragGupta

 

देहरादून।  श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा समिति की प्रदेश व्यापी 24 वीं बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा 3 मई को हरिद्वार से शुरू होगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हरकी पौड़ी से डोली यात्रा का शुभारंभ करेंगे। डोली सम्पूर्ण उत्तराखंड भ्रमण के साथ ही चारों धाम के दर्शन भी करेगी। यात्रा समिति ने इसके साथ ही डोली यात्रा का रूट चार्ट और कैलेंडर भी जारी किया है।
कचहरी स्थित होटल सौरभ में हुई प्रेसवार्ता में यात्रा संयोजक पूर्व कबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि डोली यात्रा 3 मई को हरिद्वार से राज्य के विभिन्न इलाकों में जाएगी। इस दौरान दस हजार पांच सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 30 मई को गंगा दशहरा पर्व पर टिहरी के बड़ियारगढ़ अपने मूल स्थान 11 गांव श्री विश्वनाथ मंदिर विशोन पर्वत पहुंचेगी। मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यह यात्रा गढ़वाल व कुमाऊं को जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है। तीस दिन की यह देवदर्शन यात्रा विश्व कामना, विश्व शांति, देव संस्कृति जिंदा रखने, राज्य के चार धाम के साथ ही एक हजार शक्तिपीठों को धाम के रुप में विकसित करने, संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए एक हजार संस्कृत विद्यालय व ध्यान केन्द्र खोलने के लिए की जा रही है। मौके पर समिति अध्यक्ष रुप सिंह बजियाला, लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, कुंवर सिंह नेगी, भरत रावत, जीत सिंह कैंतुरा, ललिता प्रसाद नैथाणी, कर्ण सिंह रगड़वाल, शिव प्रसाद डंगवाल, उदय राम चमोली, इंद्र भूषण बडोनी, अकबर सिंह नेगी मौजूद थे।

डोली यात्रा रूट:

3 मई-हरिद्वार से काशीपुर
4 मई-काशीपुर से रामनगर
5 मई -रुद्रपुर से हल्द्वानी
6 मई -हल्द्वानी से अल्मोड़ा
7 मई-अल्मोड़ा से चम्पावत
8 मई-चम्पावत से डीडीहाट
9 मई- डीडीहाट से बागेश्वर
10 मई-बागेश्वर से वाण देवता लाटू
11 मई-वाण गांव से गंगेश्वर धाम गैरसैंण
12 मई- गंगेश्वरधाम से लवणेश्वर महादेव लुणतरा
13 मई-लुणतरा से श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर
14 मई-श्रीनगर से मुनि की रेती
15 मई-ऋषिकेश मधुबन आश्रम से देहरादून
16 मई-देहरादून से पुरोला
17 मई-पुरोला से बड़कोट-यमनोत्री
18 मई-बड़कोट से गंगोत्री
19 मई-गंगोत्री से लम्बगांव
20 मई-लम्बगांव से बजीरागांव लस्या श्री नागेन्द्र देवता थान
21 मई-बजिरा गांव से गौरीकुंड
22 मई-गौरीकुंड से केदारनाथ
23 मई-केदारनाथ से ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर
24 मई-ऊखीमठ से बद्रीनाथ धाम
25 मई-श्री बद्रीनाथ से इंद्रासैनी कंडाली
26 मई-इंद्रासैनी कंडाली से श्री नीलकंठेश्वर महादेव घनसाली
27 मई-बहेड़ा गांव से बजियाल गांव
28 मई-बजियाल गांव से खणदू हिदाव
29 मई-जगदीशिला से विशोन पर्वत
30 मई-कार्यक्रम समापन

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *