Hamarichoupal,16,04,2023
ऋषिकेश। मस्तराम घाट पर गंगा में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने महज आधे घंटे में ही सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक देहरादून में रायपुर स्थित नानावाई चौक निवासी 20 वर्षीय प्रवीण पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा तीन दोस्तों के साथ लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में घूमने पहुंचा था। इसी बीच मस्तराम घाट पर चश्मदीदों के अनुसार वह गंगा में बह रहे कुछ लोगों को बचाने के चक्कर में वह खुद डूब गया। साथियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के माध्यम से एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने प्रवीण की तलाश में अभियान चलाया। इसमें गोताखोर अजय बोरा ने आधे घंटे के भीतर मस्तराम घाट के पास से ही प्रवीण का शव गंगा से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में बह रहे अन्य लोगों को विदेशी नागरिकों ने बचा लिया। जबकि, प्रवीण उन्हें बचाने के चक्कर में खुद डूब गया। वहीं, सर्च आपरेशन के दौरान एसडीआरएफ टीम ने 8 अप्रैल को गंगा में डूबे विकास मदान (30) पुत्र मनोज कुमार निवासी वेस्ट रामनगर, सोनीपत, हरियाणा का शव भी रविवार को बरामद किया है।