Hamarichoupal,16,04,2023
उक्रांद युवा प्रकोष्ठ ने क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ उतराखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर तथा अन्य दो आरोपीयों महिम वर्मा तथा धीरज भंडारी को CAU के जिम्मेदार पदों से अभी तक ना हटाए जाने को लेकर CAU के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला का पुतला दहन किया, युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण ने कहा कि महिला खिलाडियों के साथ मानसिक तथा शरीरिक उत्पीड़न करने वाला आरोपी नरेंद्र शाह के खिलाफ अभी भी कोई ठोस कारवाई नहीं की गयी, जबकि उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट लगा ,साथ ही अन्य दो आरोपी महिम वर्मा तथा धीरज भंडारी का नाम भी एफ आई आर में दर्ज था, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई।
सजवाण ने कहा कि CAU में एक ही परिवार और अपने संबंधियों को ही सदस्य बनाना यह व्यक्त करता है कि यह सोसाइटी एक्ट में रजिस्टर्ड CAU के नियमो की भी खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं, साथ ही इसके सचिव महिम वर्मा पर पहले से कई धाराओ में मुकदमे दर्ज है, पूर्व में उन्हे गिरफ्तार करने के लिए SOG गठित की गयी। लेकिन उसके बाद भी ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को CAU का सचिव बनाना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
युवा प्रकोष्ठ के देहरादून जिलाध्यक्ष प्रवीन चंद रमोला ने कहा कि उतराखंड में क्रिकेट के नाम पर खिलाडियों का शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जानी चाहिए, इतने बड़े प्रकरण मे CAU के अध्यक्ष ने एक भी बयान नहीं दिया, अतः उक्रांद युवा प्रकोष्ठ माँग करता है कि मुख्यमंत्री तत्काल प्रभाव से इस कमिटी को भंग किया जाए।
केंद्रीय संगठन सचिव प्रीति थपालियाल ने कहा कि एसोशिएशन में महिला उत्पीड़न की घटना शर्मनाक करने वाली है, उक्रांद माँग करता है कि प्रत्येक जिलों में प्रत्येक खेल में अलग से महिला खिलाडियों की कॉउंसलिंग के लिए महिला सेल हो, साथ ही राज्य की सभी खेल अकादमी में महिला खिलाडियों के लिए महिला कोच हो, महिम वर्मा एक समय में बी सी सी आई के उपाध्यक्ष तथा CAU के सचिव रहे, जबकि उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज है।
केंद्रीय उपाध्यक्ष पंकज उनियाल ने कहा कि घटना की सी बी आई जाँच होनी चाहिए तथा अभी तक CAU द्वारा पहाड़ में कितने ग्राउंड बने इसकी जाँच होनी चाहिए, कार्यक्रम युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट , प्रीति थपलियाल, बृज मोहन सजवाण, मनीष रावत, पंकज उनियाल, किरन रावत, दीपक मढवाल, मीना थपलियाल,भोला दत्त चमोली, गौरव रावत, परवीन चंद रमोला , रवि थपलियाल आदि रहे।