Sunday , November 24 2024
Breaking News

ऐसे कैसे आयेंगे यहां पर्यटक…. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी यूनियन की गुणडागर्दी

देहरादून, Hamarichoupal,14,04,2023

जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी यूनियन की गुंडागर्दी थमने का नाम नही ले रही है आये दिन यहां यूनियन के नाम पर टैक्सी चालको का उत्पीड़न होना आम बात है,आश्चर्य की बात तो यह है कि रोज़ाना टैक्सी चालकों के उत्पीड़न की शिकायत मिलने के बाद भी शासन प्रशासन यूनियन के आगे नतमस्तक बना हुआ है। ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है। टैक्सी चालक राज द्वारा बताया गया कि वह देहरादून से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर गया हुआ था जहां पर उसे एक ऑनलाइन एप से बुकिंग आई और वह उस बुकिंग को पिकअप करने के लिए गया तो वहां पर पहले से ही मौजूद यूनियन कर्मचारियों द्वारा पहले तो बुकिंग केंसिल कराई फिर टैक्सी चालक से अभ्रद व्यवहार किया और अवैध तरीके से गाड़ी जब्त कर ली। उसके बाद टक्सी ड्राइवर के 2 घंटे तक विनती करने के बाद भी गाड़ी नहीं दी गई, तो उसने विवश होकर पुलिस हेल्पलाइन नं. पर शिकायत दर्ज कराई । पुलिस द्वारा फ़ोन करने पर कुछ समय बाद यूनियन द्वारा चाबी और गाड़ी ड्राइवर को सौंप दी गई।
इस कारण यहां आने वाले उन पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो आनलाईन ऐप से टैक्‍सी बुक करते हैं और ऐन वक्‍त पर जब टैक्‍सी चालक बुकिंग को रद्द कर देता तो फिर एयर पोर्ट के चालक उनसे मनमाने दाम बसूलते हैं। इस कारण पर्यटकों को भारी परेशानी हाेती है।
इस सारे प्रकरण में ड्राइवर का कहना यह है कि प्रायः एैसी घटनाएं होती रहती है कि अनजाने में नया टैक्सी ड्राइवर ऑनलाइन एप से बुकिंग पिकअप करने अगर एयरपोर्ट जाता है और यूनियन द्वारा उसकी बुकिंग केंसिल कराई जाती है और फिर ड्राइवर के गलती मानने के बाद भी वहां की यूनियन उसके साथ अभ्रता और गुणडार्दी और गाड़ी जब्त करना जैसी घटनाएं आम बात है जबकि यह अधिकार किसी यूनियन को नहीं है की वह गाड़ी जब्त कर सके या किसी ड्राइवर के साथ अभ्रद व्यवहार करे। वही इस सारे प्रकरण पर पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में नज़र आती है। जब आये दिन टैक्सी चालको के साथ इस तरह की घटनाएं होती है तो पुलिस द्वारा यूनियन के पदाधिकारियों पर नकेल क्यो नही कसी जा रही है ?

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *