Thursday , November 21 2024

शनि सेवा समिति 15 अप्रैल को मनायेगी श्री शनिदेव भगवान का 17वां वार्षिक उत्सव।

भंडारे का आयोजन 16 अप्रैल को।

देहरादून। 12 अप्रैल। बिपिन नौटियाल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि सेना सेवा समिति दून द्वारा श्री शनिदेव भगवान का 17वां वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन 15 अप्रैल को किया जाएगा। बुधवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शनि सेना सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 15 अप्रैल को मनायेगी श्री शनिदेव भगवान का 17वां वार्षिक उत्सव। और भंडारे का आयोजन 16 अप्रैल को सहारनपुर रोड़ स्थित शिवाजी धर्मशाला में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि
इस वर्ष के वार्षिक उत्सव समारोह में गायक विक्की फिरोजपुरिया (कैथल-हरियाणा), इति वर्मा (बठिंडा- पंजाब), पवन कपूर (पानीपत हरियाणा ) अपनी हाजिरी लगायेगें एवं कार्यक्रम में मंच का संचालन अनिल अनुरागी (यमुनानगर ) द्वारा किया जायेगा।

इस बार के वार्षिक उत्सव समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र न्याय प्रिय श्री शनिदेव महाराज झुलें पर विराजमान होगें, तथा तीन फुट के बाल रूप श्री हनुमान जी महाराज भक्तों को आकर्षित करेंगें। वहीं 16 अप्रैल को होने वाले भण्डारें में लगभग दस हजार व्यक्तियों के भण्डारे का आयोजन किया गया हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, सचिव केवल सिंह पुण्डीर एवं कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार तथा राजेश गुप्ता, सन्नी कंसल, ललित माटा, विशाल शर्मा, दिनेश तिवारी, लोकेश सकलानी, सतीश कश्यप, महेन्द्र मल्हौत्रा, संजीव सिंघल, अनन्त सागर गिरि, संजय मुनियाल, प्रेम कश्यप, आकाश गुप्ता, निशान्त गुप्ता, अमन गुप्ता, निहाल धीमान, विरल चौहान, अमन जैन, हन्नु, विनय, सावन, नवीन, सुमित, सचिन, राहुल आदि उपस्थित रहें।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *