राष्ट्रीय न्यू सर्विस (RNS)
मुुंबई 11 अपै्रल,। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संदेशों के साथ ही घरेलू स्तर पर रियलटी, तेल एवं गैस, ऑटो, पावर, यूटिलिटीज जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार आज लगातार छठे दिन तेजी बनाने में सफल रहा।
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.54 अंकों की तेजी के साथ 59846.51 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.90 अंकों की बढ़त लेकर 17624.05 अंक पर रहा। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत की बढ़त लेकर 24443.02 अंक पर और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 27771 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश बढ़त में रहे जिसमें रियलटी 4.17 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.60 प्रतिशत, पावर 1.56 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.18 प्रतिशत, ऑटो 1.23 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि एफएमसीजी 0.33 प्रतिशत, वित्तीय सेवा 0.39 प्रतिशत, बैंकिंग 0.45 प्रतिशत और टेलीक्युनिकेशंस 0.32 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई में कुल 3781 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1955 हरे निशान में जबकि 1669 लाल निशान में रही। 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.37 प्रतिशत की गिरावट को छोडक़र शेष सभी प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.03 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.50 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.42 प्रतिशत औ हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत शामिल है।