Hamarichoupal
देहरादून। चंद्रबनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या कर आरोपी शव को मृतक के घर के दरवाजे पर फेंक गए। गुस्साए लोगों परिजनों और स्थानीय लोगों ने टर्नर रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस अफसरों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए दो घंटे बाद जाम खुलवाया। मामले में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक चार लोगों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने और एससी-एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
टर्नर रोड लेन-01 निवासी सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू (25) को परिजनों ने 22 मार्च को चंद्रबनी में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के पास न्यू आराध्या फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। नशे का आदी होने के चलते उसे सुधार के नशा मुक्ति केंद्र में रखा गया था। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मामले में नशा मुक्ति केंद्र संचालक प्रशांत जुयाल समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।