Thursday , November 21 2024

महिलाओं से संबंधित समस्याओं एवं उत्पीड़न शिकायतों का तत्काल निस्तारण करेगा, “गौरा शक्ति” ऐप: संजीत कुमार

Hamarichoupal

देहरादून। 5 अप्रैल। बिपिन नौटियाल। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देहरादून महिला इकाई की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं आईएसबीटी पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के ऐप गौरा शक्ति में महिलाएं और लड़कियां अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बातें खुलकर कहें। उन्होंने कहा कि गौरा शक्ति ऐप में कामकाजी, घरेलू महिलाएं या फिर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। अगर किसी भी महिला या फिर बालिका की शिकायत आती है, तो उसे गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित समस्याओं एवं उत्पीड़न जैसी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने हेतु गौरा शक्ति उत्तराखंड ऐप के बारे में जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता होनी जरूरी है। मंगलवार को चौकी प्रभारी आईएसबीटी वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया की आप अपना पिन व ओटीपी नंबर किसी से शेयर न करें। उन्होंने वर्तमान समय में नये-नये तरीको से हो रहें साईबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों, मादक पदार्थों/ ड्रग्स से बचाव, महिला संबंधी अपराधों, महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए विभिन्न कानूनों के बारें में जागरूक किया। उन्होंने पुलिस सहायता नं 112, 1090, साइबर सहायता नंबर 1930 तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा बनाये गये गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप तथा ट्रैफिक आई एप के बारें मे जानकारियां दी। वहीं युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया। आयोजित बैठक में पर्यावरण महिला जागरण, संगठन का तहसील स्तर तक विस्तार व महिला इकाइयों का अलग से गठन और ग्राहक जागरण अभियान, स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। प्रांतीय महिला जागरण प्रमुख ने ग्राहक पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्यो का विवरण देते हुए बताया कि किसी भी अर्थव्यवस्था में ग्राहक की भूमिका एक राजा की तरह होती है किंतु यहां ग्राहक का शोषण कई तरह से किया जा रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य संगठित ग्राहक शक्ति खड़ी कर शोषण मुक्त समाज की रचना करना है। जनपद में अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गई और आगे विस्तार हेतु कार्ययोजना भी बनाई गई। आयोजित बैठक में उत्तराखंड महिला जागरण प्रमुख, प्रीती शुक्ला वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी, हितेश चौकी आईएसबीटी थाना पटेल नगर, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत टिहरी गढ़वाल संयोजक माधव जोशी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देहरादून महिला इकाई अध्यक्ष उषा सैनी, जिला उपाध्यक्ष सोनी जोशी मंजू बिटोला, सीमा यादव, उर्मिला रावत ,आशा रोथान, पूनम रावत, मनीषा कश्यप, सोनी, मिथलेश सागर मालती दांनू व स्थानीय बहने उपस्थित रहीं।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *