Monday , November 25 2024

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक

देहरादून, Hamarichoupal,29,03,2023

 

जिलाधिकारी के निर्देशों क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सु झरना कमठान की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना 2022-23 अन्तर्गत त्रैमास दिसंबर 2022 तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त बैंकों के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सभी बैंक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए प्रगति बढ़ाए विशेषकर निजी बैंकों को निर्देशित किया कि सरकार की बीमा योजनाओं एवं रोजगार सृजन योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए विभिन्न बैंकों में लम्बित 31 आवेदनों को 31 मार्च तक निस्तारण करने तथा लीड बैंक प्रबन्धक को बैंको से अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में राज्य में प्रथम स्थान पर रहने तथा वीर चन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष शत् प्रतिशत् प्रगति पर प्रशंसा की।

बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 68 प्रतिशत् प्रगति पर जनपद देहरादून राज्य में प्रथम स्थान पर है। जनपद देहरादून में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। जिसमें मौसम रबी 2022-23 में किसानों का बीमा आच्छादन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 12614 किसानों का बीमा किया गया व पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में 25111 किसानों का फसल बीमा किया गया। योजना का क्रियान्वयन एआईसी द्वारा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, व बैकों के सहयोग से किया जा रहा है। मौसम खरीफ 2022 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 7201 किसानों का बीमा किया गया था जिसमें 6358 किसानों को क्षतिपूर्ति राशि वितरित की जा रही है, । जनपद देहरादून में फसल बीमा योजना किसानों को बहुत लाभान्वित कर रही है जिससे किसान अधिक से अधिक आच्छादित हो रहे है। रबी 2022-23 में जनपद में लगभग 37000 किसानों का बीमा आच्छादन हुआ है जिससे किसानों की फसल में नुकसान होने पर मुआवजा मिल सकेगा।
क्षेत्रीय प्रबन्धक जिला अग्रीण बैंक कुलवीर सिंह पांगती ने अवगत कराया कि वर्ष 2023 में माह दिसम्बर 2022 तक निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू0 5686.83 करोड़ के सापेक्ष 5101.68 रही जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 89.71 प्रतिशत रही, जिसमें कृषि क्षेत्र वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 59.48 प्रतिशत, एमएसएमई लक्ष्य के सापेक्ष 102.93 प्रतिश् अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष 68.22 प्रतिशत् उपलब्धि रही।

समिति द्वारा वार्षिक ऋण योजना, प्रधानंमत्री जनधन योजना, केन्द्र सरकार की महत्वकांशी बीमा योजना, मुद्रा योजना, शासकीय प्रायोजित योजनाओं, किसाना के्रडिट कार्ड एआईएफ योजना, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना/मौसम आधारित फसल बीमा योजना, ग्राम्य स्वरोजगार प्रशिक्षण आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक कुलवीर सिंह पांगती, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक कुलदीप सिंह पांगति, डीडीएम नाबार्ड कृष्णा सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक लीड बैंक प्राची जोशी, विभिन्न बैंकों के प्रबन्धकों सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *