Thursday , November 21 2024

विधायक मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ बहुद्देशीय शिविर का आयोजन  

देहरादून दिनांक 29 मार्च 2023

 

विकासनगर । राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है,  जिसके अन्तर्गत विधासभा विकासनगर क्षेत्र में माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान  की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन विकासखण्ड प्रांगण किया गया।

ब्हुउद्देशीय शिविर को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री चौहान  ने कहा कि राज्य  सरकार द्वारा उत्तराखंड की जनता का हमेशा से ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करवाए गए। इसके साथ ही सरकार द्वारा पिछले वर्षों के मुकाबले अपने कार्यकाल में विकासपर कार्य एवं योजनाएं संचालित करते जनमानस को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा विकासनगर क्षेत्र में मुख्य रुप से नाव घाट पुल, शीतला पुल और हरबर्टपुर में बनाया जा रहा अंतर्राज्य बस अड्डा और अस्पताल प्रमुख है। शिविर के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण, राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये गये, जिसके उपरांत माननीय विधायक की उपस्थिति में सम्बन्धित विभागों द्वारा क्षेत्र की जनता की अधिकतर शिकायतों/समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे।

शिविर में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल,  तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवेज , सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *