देहरादून, Hamarichoupal,26,03,2023
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2024 तक रखा गया है, लेकिन हम इसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का प्रयास करेंगे। रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आशारोड़ी से मोहंड तक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।
उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी ली। डाटकाली से गणेशपुर के बीच बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर को भी देखा। अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। काम को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2024 रखा गया है। जिस पर सीएम धामी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके बनने से दून से दिल्ली का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। लोगों का समय बचेगा और उनको सुविधा मिलेगी। हम काम को तय समय में पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। एनएचएआई ने मार्च 2024 तक लक्ष्य रखा है, लेकिन हम कोशिश करेंगे, जनवरी 2024 तक पूरा हो।
इसके लिए रात में काम करने की अनुमति दी जा रही है। इस मौके पर डीएम सोनिका, एनएचएआई के रिजनल ऑफिसर सीके सिन्हा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य, रुड़की के ऑफिस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर रोहित पंवार समेत पीडब्ल्यूडी अधिकारी भी मौजूद रहे।