Friday , November 22 2024

मैक डोनाल्ड की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

देहरादून, Hamarichoupal,23,03,2023

मैक डोनाल्ड और केएफसी की फ्रेंचाइजी देने के लिए फर्जी साइट बनाकर करोबारी को 350 लाख रुपये का चुना लगाने वाले गैंग साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने खुलासा कर दिया। एसटीएफ की मदद से टीम ने गैंग के 40आरोपी गिरफ्तार किए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी। इसी तरह नेहरू मार्ग, आशुतोष नगर ऋषिकेश के पेट्रोप पंप व्यवसायी प्रशांत जमदग्नि चूना लगाया। उन्होंने मैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी चाही। इसके लिए बीते दस जनवरी को गूगल पर सर्च किया। गूगल पर www.mcdonaldspartner.com नाम से साइट मिली। इस पर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया। 16 जनवरी को तरुण जायसवाल नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने खुद को कंपनी का रिलेशन मैनेजर बताया। कहा कि ऋषिकेश में फ्रेंचाइजी खोलने के लिए उनका आवेदन स्वीकार हो गया है। इसके बाद दस्तावेज जमा कराने को कहा गया। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 2.65 लाख रुपये जमा कराए गए। यह रकम जमा की तो भारत सरकार की एनओसी के नाम पर 9.14 लाख रुपये जमा कराए गए। इसके बाद बीते सात फरवरी को साइट निरीक्षण के लिए 11 सदस्यीय टीम भेजने का झांसा देकर 23.60 लाख रुपये जमा कराए गए। रकम जमा करने के बात तय तिथि पर निरीक्षण के लिए कोई टीम नहीं पहुंची। इस दौरान जिन लोगों से फोन पर बात हुई, पीड़ित ने उन्हें फोन लगाया। वह नंबर बंद आए। दोनों मामलों में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर की। इस दौरान आरोपी सनी कुमार वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी थाना मालसलामी पटना बिहार, सूरज कुमार वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी, मालसलामी पटना बिहार, सनी कुमार निवासी गुल मैया सबलपुर पटना बिहार और चंदन कुमार उर्फ विकास निवासी जमुनापुर, चाईटोली पटना बिहार को बिहार गिरफ्तार किया है

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *