05,10,2021,Hamari Choupal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात अक्तूबर को एम्स ऋषिकेश आगमन पर सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए मंगलवार को एम्स के हैलीपेड में पूर्वाभ्यास कर व्यवस्थाओं को परखा गया। एसपीजी और उत्तराखंड पुलिस की निगरानी में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करायी गई। मंगलवार सुबह से ही पशुलोक वीरभद्र मार्ग पर स्थित एम्स के मेनगेट से लेकर हैलीपेड तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।
हैलीपेड के चारों और बैरिकेडिंग लगाकर आम आदमी की आवाजाही को बंद कर रखा था। हैलीपेड पर एसपीजी और उत्तराखंड पुलिस के साथ सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम, लोनिवि, जलसंस्थान, आबकारी विभाग, तहसील प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। सुबह ठीक 11.35 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर को एम्स हैलीपेड में उतरा। लैंडिंग से पहले पुलिस ने हैलीपेड को खाली कराया। एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी एच कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। यह पूरी तरह से सफल रहा।