देहरादून/विकासनगर,18,03,2023
बिपिन नौटियाल
विकास नगर शक्ति नहर के किनारे पर बसी बस्तियों को हटाने के मामले में अब भीम आर्मी भी उतर आई है शनिवार को भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश संयोजक जिला अध्यक्ष कपिल कुमार के साथ ढकरानी भीमा वाला में चल रहे धरना स्थल पहुंचे। और ग्रामीणों के साथ यूजेवीएनएल व शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि दलितों व गरीबों को बीजेपी सरकार टारगेट कर रही है और घर से बेघर कर रही है बस्ती के लोग वहां पर पिछले 10 दशकों से निवास कर रहे हैं और सरकार ने उन्हें जन सरकारी जन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं लेकिन अब सरकार उनको बेघर कर रही है लगभग 900 परिवारों को नोटिस जारी किए है। जिससे नहर किनारे बसे लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। शक्ति नहर के दोनों ओर शक्ति नहर पुल नंबर एक से लेकर कुल्हाल तक दोनों ओर यूजेवीएनएल की जमीन पर बनी बस्तियों को ध्वस्त किये जाने के खिलाफ यूजेवीएन एल सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए शक्ति नहर किनारे अपनी भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी में जुटा है। लेकिन अब भीम आर्मी एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी पर अत्याचार नहीं सहेगी व पीड़ित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है इसके लिए चाहे संगठन को बड़ा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे। ग्रामीणों व भीम आर्मी के लोगों ने कहा कि पिछले पचास से अधिक रह रहे हैं। दो से तीन पीढियां लोगों की यहीं पर बसे हुए हो गया हैं। लोगों के राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र सरकार ने ही जारी किये हैं। यहां तक कि भारत सरकार की योजनाओं के तहत सरकार ने लोगों को इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास आवंटित किये हैं। लेकिन अब यही सरकार लोगों को बसाने के बजाय उनके घरों को उजाड़ने पर तुली है। उन्होंने कहा कि सरकार और यूजेवीएनएल को अपना निर्णय वापस लेना होगा। किसी के घर को उजड़ने नहीं दिया जायेगा। कहा कि जब तक सरकार व यूजेवीएनएल अपना बस्ती उजाड़ने का फैसला वापस नहीं लेते तब तकअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में भीम आर्मी के गौरव राजोरिया पूर्व जज चिरंजीलाल आजम खान सुशील गौतम प्रभारी अमन कुमार पूरन सिंह मुकेश सुरेश कुमार रविकांत राहुल राकेश कुमार सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।