देहरादून,12,03,2023
राजधानी से रविवार को जनपद चमोली में ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण विधानसभा में उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 13 मार्च 2023 से गैरसैण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है।
वही इस मौके पर रविवार को सत्र से पहले दिन सुबह विधानसभा अध्यक्ष श्रीमति ऋतु खंडूरी भूषण ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में हवन पूजन कर सत्र सुचारू और प्रदेश के हित में चलने की कामना की। वही इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है की बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा जिससे प्रदेश का विकास होगा।
वही इससे पहले विधासभा परिसर में पंहुचे मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की।
वही इसी के साथ मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की।
वही मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की।
वही इसी के साथ विधानसभा में ही सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं विधायकगण उपस्थित थे।