मनाली (कुल्लू) (आरएनएस)
मनाली के ग्रीन टैक्स बेरियर पर पंजाब के पर्यटकों ने खूब हंगामा किया। दोपहर लगभग एक बजे ग्रीन टैक्स न देने को लेकर यह पर्यटक टैक्स लेने वाले कर्मियों से उलझ गए। देखते ही देखते सड़क में सौ के लगभग मोटरसाइकिल एकत्रित हो गए। पर्यटकों ने मोटरसाइकिल सड़क में ही खड़े कर दिए और नारेबाजी शुरू कर दी।
हालात बिगड़ते देख कर्मियों ने एसडीएम मनाली सहित पुलिस से संपर्क किया। एसडीएम सहित पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। गौरतलब है कि मनाली में बाहरी राज्यों के वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूला जाता है। स्कूटर, मोटरसाइकिल से 100 रुपये, कार से 200, सूमो जैसे वाहनों से 300 जबकि बसों सहित बड़े वाहनों से 500 रुपये ग्रीन टैक्स लिया जाता है।