Hamarichoupal,05,03,2023
Sahalam
राजधानी देहरादून के नगर निगम क्षेत्र धर्मपुर में सरेआम पेड़ों पर आरी चलाई जा रही हैं लेकिन शासन-प्रशासन है की सुध लेने को तैयार नहीं है। यह मामला पहला नहीं है कि जब सरेआम हरे पेड़ों पर या फलदार पेड़ों पर कुल्हाड़ियां चलाई गई हो , और उसकी जानकारी विभाग को ना हो, इससे पहले भी विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ों पर या फलदार पेड़ों पर आरियां चलाई जाती रही हैं और सूचना मिलने के बाद भी विभाग कोई हरकत में नहीं आता ऐसा लगता है कि अब विभाग पूर्ण रूप से अपनी आंखें और कान मूंद चुका है ऐसा ही एक मामला आज धर्मपुर क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक काफी पुराने आम के पेड़ पर जिस पर बोर आ रहा था आरियों से काटा गया। जिसकी जानकारी डीएफओ देहरादून से लेनी चाही तो उनके द्वारा फोन ही पिक नहीं किया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि जब किसी व्यक्ति का फ़ोन अधिकारी या विभाग के कर्मचारियों द्वारा नही उठाया जाता तो फिर विभाग आमजन से सहयोग की मांग किस मुँह से करता है ।सवाल ये भी उठता है कि क्या इनको हरे पेड़ काटने की कोई इज़ाज़त लिखित दी गयी थी? यदि हां तो फिर बोर आए हुए पेड़ों पर आरी चलाने की परमिशन कैसे दी गई या स्वस्थ हरे भरे पेड़ों को काटने की ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि विभाग द्वारा इनको काटने की अनुमति दी गई और यदि इनकी अनुमति नहीं है तो फिर किसकी शह पर यह इस तरह के फलदार वृक्षों को सरेआम काटा जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक इन हरे भरे पेड़ो पर चल रही आरियों के बारे में विभाग से परमिशन है कि नही इसकी पुख्ता जानकारी नही मिल सकी।
आपको बताते चलें की पूरी खबर लगाओ
खबर लिखे जाने तक permision की पुष्टि नही हो पाई