ऋषिकेश, hamarichoupal,03,03,2023
कुआंवाला के पास महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। खुद पुलिस ने वादी बन चांदमारी के रहने वाले युवक को मुकदमे में नामजद किया है। आरोपी पर न सिर्फ ब्लैकमेलिंग, बल्कि मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप है। फिलहाल पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कुछ वक्त से एक युवक के कुआंवाला के नजदीक रुकने वाले वाहनों में सवार महिलाओं और युवतियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने की शिकायत मिल रही थी। एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच की, तो इसमें चांदमारी, डोईवाला निवासी गुरजीत पुत्र पूरण सिंह की संलिप्तता मिली। चश्मदीदों ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी वीडियो बनाकर संबंधित महिलाओं को वायरल करने की धमकी देता है। ब्लैकमेलिंग कर उनका मानसिक उत्पीड़न करता है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि एसएसआई राकेश शाह से मामले की जांच-पड़ताल कराई गई थी, जिसमें आरोपी सही साबित हुए। एसएसआई की शिकायत पर आरोपी गुरजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354घ और 384 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी की तलाश को उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश देने में जुटी है। जल्द गिरफ्तारी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।