Thursday , November 21 2024

पुलिस की मदद के चलते फरार ड्राइवर से गाड़ी हुई बरामद

Hamarichoupal,23,02,2023

पिछले कई महीनों से गाड़ी लेकर फरार ड्राइवर से पुलिस की मदद से गाड़ी हासिल की गई !जानकारी के अनुसार परवेज निवासी आजाद कॉलोनी देहरादून ने अपनी गाड़ी अशोक लेलैंड संख्या uk07 सी बी 2430 जो कि वह स्वयं चलाता था अपनी तबीयत खराब होने के बाद दिसंबर माह में नाजिम पुत्र रियासत निवासी कांठ मुरादाबाद को ड्राइवर रखते हुए हर माह ₹8000 सैलरी पर ट्रक चलाने के लिए रखा था लेकिन कुछ दिनों बाद ही ड्राइवर नाजिम के मन में लालच आ गया और वह देहरादून से गाड़ी में माल लादकर सिक्किम के लिए निकला था लेकिन वापस देहरादून नहीं आया! और कई महीने तक वह गाड़ी में माल लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाता रहा और उस से कमाया हुआ पैसा भी अपने पास रखता रहा ! वाहन स्वामी को फोन पर माल लादकर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ने की बात करने पर मालिक स्वामी द्वारा कोई एतराज नहीं किया गया ! पैसे का हिसाब मांगने पर नाजिम द्वारा यह कहा गया कि वह जल्द ही देहरादून आकर आपको कमाए गए सभी पैसों का हिसाब दे देगा और जो कुछ पैसा उसके पास है कमाई का वह भी उनको लौटा देगा ! जब कुछ दिनों तक ड्राइवर नाजिम ट्रक लेकर देहरादून नहीं आया और ना ही माल लादकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का ही कोई हिसाब दिया गया तो ट्रक स्वामी को नाजिम की नियत पर कुछ शंका हुई तो उसने फोन पर आरोपी ड्राइवर नाजिम को नौकरी से निकालने व गाड़ी वापस देहरादून लाने को कहा तो नाजिम आग बबूला हो गया क्योंकि उसकी मंशा कुछ और थी ! नाजिम द्वारा गाड़ी पर अवैध कब्जा कर गाड़ी वापस नहीं देने व गाड़ी की मांग करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी, जिसकी शिकायत ट्रक स्वामी द्वारा पुलिस से की गई , पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक संख्या यूके 07 cb24 30 को आरोपी नाजिम के चंगुल से छुड़ाया गया ! बताया जा रहा है कि आरोपी अभी तक फरार है! वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है!

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *