Friday , November 22 2024

ब्रेकिंग न्यूज: उत्तरकाशी कार नदी में गिरी दो शिक्षकों की मौत

03,10,2021,Hamari Choupal

उत्तरकाशी में डुंडा तहसील के अंतर्गत एक वैगनआर कार के नदी में समाने से उसमें सवार दो लोग लापता हैं। दोनों शिक्षक बताए जा रहे हैं, जो किसी काम से ग्राम मांजफ गए थे। वहां से लौटने के दौरान रविवार की सुबह ये हादसा हो गया। सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस के साथ ही राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा को भी मौके पर भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि बुद्धिलाल (39 वर्ष) पुत्र बरफू निवासी ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल और बिजेंद्र जोशी (40 वर्ष) पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल किसी काम से ग्राम मांजफ में गए थे। वहां से वे आज रविवार की सुबह वापस लौट रहे थे। तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार भकडा पटवारी चौकी के निकट कार अनियंत्रित होने के बाद गहरी खाई में गिरकर गंगा भागीरथी नदी में समा गई। हादसा सुबह करीब नौ बजे का बताया जा रहा है। कार में सवार दोनों व्यक्ति सरकारी विद्यालय में अध्यापक बताए जा रहे हैं। कार के साथ ही दोनों का नदी में अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। उनकी खोज के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *