ऋषिकेश, Hamarichoupal,20,02,2023
स्पा सेंटर में अनियमितताओं की शिकायतों पर मुनिकीरेती पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों ने 40 सेंटर की जांच की। इनमें से 12 सेंटरों में नियमों का उल्लंघन मिला। पुलिस ने लापरवाही के आरोप में सेंटर संचालकों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मुनिकीरेती पुलिस ने एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर सोमवार के तपोवन व आसपास के क्षेत्रों में स्पा सेंटरों में चेकिंग की। पुलिस टीम को जांच में चरक आयुर्वेदा, दिशा स्पा, यूनिक टच, वैदिक आयुर्वेदा, वरणायम, नील गंगा, चक्रा आयुर्वेदा, आयुष आरोग्य, बाबा मसाज सेंटर, ईवा, अजीजा और आरोग्य स्पा सेंटर में नियमों का उल्लंघन होते मिला। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि संबंधित स्पा सेंटर के संचालकों पर कुल एक लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का उल्लंघन दोबारा करने पर सेंटर को सील करने की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से क्षेत्र में किसी भी सेंटर में अनियमितता होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील भी की है।