Sunday , November 24 2024

भर्ती घोटालों की सीo बीo आईo जाँच को लेकर उक्रांद द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

देहरादून, 20-02-2023

उत्तराखंड क्रांति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत देहरादून महानगर देहरादून द्वारा भर्ती घोटालों को लेकर महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान को सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से भर्ती घोटालों की सी बी आई जांच की मांग करते हुए स्पष्ट कहा गया हैं कि UKSSSC/UKSSC सहित विभिन्न भर्तियों में पेपर लिक के माध्यम से बहुत बड़ा घोटाला हुआ हैं। भर्ती घोटालों में संलिप्त सफेदपोश व लालफीताशाही हैं। वर्तमान में सरकार परीक्षाओं के नाम पर पारदर्शिता बरतनें में नाकाम साबित हुई हैं। पेपर लिक प्रकरण लो लेकर युवक और युवतियों ने एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया। सरकार द्वारा आंदोलन को कुचलने के लिए बर्बरतापूर्ण लाठिया युवक युवातियों पर बरसायी गयी। इन सभी बिंदुओं को लेकर ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, शिव प्रसाद ध्यानी,दीपक गैरोला,लताफत हुसैन,रमा चौहान,सुलोचना ईष्टवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा,अनिल डोभाल अशोक नेगी , राजेंद्र गुसाईं, पंकज उनियाल, राजेंद्र प्रधान, मंजू रावत,
माया बिष्ट,प्रवीण रमोला, संजय तितोरिया आदि उपस्थित थे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *