उम्र बढऩे के साथ चेहरे पर इसका असर दिखने लगता है. झुर्रियां तो कभी फाइन लाइन्स चेहरे की सुंदरता को कम करने लगती हैं. उम्र के साथ-साथ खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह से पिग्मेंटेशन भी होने लगता है.महिलाएं एजिंग को छुपाने के लिए महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. इसके साथ ही बोटॉक्स और फिलर जैसे स्किन ट्रीटमेंट भी करवाती हैं. लेकिन अक्सर लोगों में इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहती है कि चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए बोटॉक्स या फिलर्स कौन सा ज्यादा अच्छा है? आइए कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट से जानते हैं इसके बारे में.
क्या है बोटॉक्स और फिलर?
बोटॉक्स और फिलर्स दोनों ही स्किन ट्रीटमेंट हैं. उम्र बढऩे के लक्षणों को कम करने के लिए महिलाएं ये करवाती हैं. ताकि उनका चेहरा जवां रहे.
बोटॉक्स ट्रीटमेंट क्या है?
यह एंटी-एजिंग कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है. इसमें बोटुलिनम टॉक्सिन या ओनोबोटुलिनमटॉक्सिन ए को इंजेक्ट किया जाता है. झुर्रियों को कम करने और चेहरे की मांसपेशियों को आराम देने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. आंखों के आस-पास और आइब्रो के बीच की झुर्रियों को कम करने के लिए इसका यूज किया जाता है. इसके साथ ही इससे जबड़े की फाइन लाइन्स को भी कम किया जाता है.
फिलर ट्रीटमेंट क्या है?
फिलर्स की मदद से झुर्रियों को भरकर उन्हें कम किया जाता है. इससे गालों और होठों का वॉल्यूम बढ़ाया जा सकता है. चेहरे की आकृति को निखारने के लिए भी किया जाता है. फिलर्स जेल जैसे पदार्थ होते हैं, जो हायलूरोनिक एसिड से बने होते हैं. इन्हें स्किन के नीचे इंजेक्ट किया जाता है. इसका असर चेहरे पर 6 से 24 महीने तक रहता है.
स्किन की प्रॉब्लम के हिसाब से चुनें ट्रीटमेंट
कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया कि बोटॉक्स और फिलर दोनों स्किन ट्रीटमेंट स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. अपनी स्किन की प्रॉब्लम के हिसाब से आप अपने लिए ट्रीटमेंट चुन सकती हैं.
बोटॉक्स या फिलर्स, चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्या करवाएं? डॉक्टर से जानें जवाब
6