श्रीनगर
Hamarichoupal,13,02,2023
संविदा एवं बेरोजगार स्टॉफ नर्सेज महासंघ ने भर्ती प्रक्रिया में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को सम्मिलित करने पर श्रीनगर गोला बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बेरोजगार स्टाफ नर्सेज ने कहा कि नर्सिंग भर्ती में बाहरी अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा रहा है, जो कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के हक को मारने का काम करेगा। उन्होंने सरकार से जल्द से बाहरी राज्यों के आवेदकों पर रोक लगाने की मांग की है। सोमवार को आयोजित विरोध करते हुए संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2900 पदों पर नर्सिंग की भर्ती वर्ष वार करने का फैसला लिया गया है। जिसका महासंघ स्वागत करता है, लेकिन दूसरी ओर इस भर्ती प्रक्रिया में बहारी राज्यों के अभ्यर्थियों द्वारा भी आवेदन किया जा रहा है। कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग को लेकर देहरादून में बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के बैनर तले 134 दिन धरना प्रदर्शन किया। लेकिन इस मामले को लेकर राजस्थान, उत्तरप्रदेश और पंजाब के लोग कोर्ट पहुंचे। जहां कोर्ट ने उनके पक्ष को सुनाते हुए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का फैसला सुनाया है।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के सभी नर्सिंग स्टाफ सीनियर होने के चलते उत्तराखंड के बेरोजगारों को लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि समूह ग के आने वाले 1400 पदों पर भी यदि यही स्थिति रही तो बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के लोग यहां पहुंचेगे। जिससे उत्तराखंड के बेरोजगारों को मौका नहीं मिल पायेगा। उन्होंने राज्य सरकार से उत्तराखंड के बेरोजगारों के हक में उच्च न्यायालय में मजबूत से पैरवी करने की मांग की। महासंघ की जायज मांगों पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर जोशी ने भी समर्थन दिया।
मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह, मनवीर सिंह रावत, आशुतोष, सुरजीत सिंह, मुकेश कुमार, प्रवेश दत्त, अंजन गैरोला, अलका नेगी, हेमा नेगी, राखी, निकिता, सेलविना, संगीता पाल, पंकज नौटियाल, मोनिका, वर्षा, दिनेश पंवार आदि शामिल रहे।