चेहरे पर नूर लाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. हेल्दी खानपान से लेकर स्किन केयर को लाइफ का हिस्सा बनाते हैं. यूं तो मार्केट में स्किन ब्राइटनिंग और ग्लोइंग बनाने के लिए तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं. लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से कई लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में आप घर भी कुछ आसान से उपाय अपनाकर चेहरे पर निखार ला सकती हैं. इसके लिए आप गुलाब के फूल की पंखुड़?ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुलाब न केवल देखने में सुंदर लगता है बल्कि इसकी खुशबू भी लोगों को बहुत पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है इसको आप स्किन केयर का हिस्सा भी बना सकती हैं. गुलाब की पंखुडिय़ों से आप फेस पैक, स्क्रब और फेस मिस्ट बना सकती हैं. आइए जानते हैं इसे तैयार करने का आसान तरीका.
गुलाब की पंखुडिय़ों से कैसे बनाएं फेस पैक? (क्रशह्यद्ग श्चद्गह्लड्डद्यह्य द्घड्डष्द्ग श्चड्डष्द्म)
चेहरे पर नेचुरली ब्राइटनिंग लाने के लिए आप गुलाब की पंखुडिय़ों से फेस पैक बना सकती हैं.
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
मु_ी भर ताजी गुलाब की पंखुडिय़ां
एक चम्मच दही
एक चम्मच शहद
फेस पैक बनाने का आसान तरीका
फेस पैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुडिय़ों को पीसकर पेस्ट बना लें.
इसमें दही व शहद डालकर मिक्स करें.
स्किन अगर ऑयली है तो दही की जगह बेसन का इस्तेमाल करें.
अब अपनी स्किन को साफ करके इस मास्क को लगाएं.
इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें.
गुलाब की पंखुडिय़ों व चीनी से बनाएं स्क्रब
चेहरे से डेड स्किन को हटाने के लिए गुलाब की पंखुडिय़ों और चीनी से आप स्क्रब तैयार कर सकती हैं.
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
मु_ी भर गुलाब की पंखुडिय़ां
एक चम्मच चीनी
एक चम्मच नारियल तेल
घर पर स्क्रब कैसे बनाएं?
गुलाब की पंखुडिय़ों को कुचल लें.
इसमें चीनी और नारियल तेल डालकर मिक्स करें.
स्क्रब तैयार है. इसे हल्के हाथों से मसाज करें.
लास्ट में पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें.
गुलाब की पंखुडिय़ों का फेस मिस्ट
चेहरे को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप घर पर केमिकल फ्री फेस मिस्ट भी तैयार कर सकती हैं.
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
पानी और मु_ी भर गुलाब की पंखुडिय़ां.
फेस मिस्ट बनाने का आसान तरीका
ताजी गुलाब की पंखुडिय़ां लें.
पानी में तब तक उबालें जब तक उनका रंग न निकल जाए.
पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें.
गुलाब की पंखुडियों से करें स्किन केयर, चेहरे पर आए निखार को देख सहेलियां पूछेंगी राज
7