Friday , November 22 2024

कर्मचारियों ने की थी लैब संचालक की हत्या

हरिद्वार,14,01,2023

पैथोलॉजी लैब संचालक कार्तिक की हत्या उसी के ही दो कर्मचारियों ने फिरौती वसूलने के इरादे से की थी। सीआईयू एवं बहादराबाद पुलिस ने कार्तिक हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने चंद घंटे में हत्याकांड का खुलासा करने पर अधीनस्थों की पीठ थपथपाते हुए दस हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
शनिवार को मेला नियंत्रण कक्ष सभागार में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर प्रेमचंद निवासी शिवमंदिर के पास बहादराबाद ने सूचना दी थी कि उनका 22 वर्षीय पुत्र कार्तिक रामधाम कालोनी रानीपुर में अनिका पैथोलोजी नामक लैब का संचालक है। गुरुवार को उनका पुत्र दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने की बात कहकर गया था लेकिन लौटकर नहीं आया था। शुक्रवार को लैब संचालक की मां अंगूरी देवी के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी। कॉल कर रहे शख्स ने कार्तिक को छोड़़ने की एवज में 70 लाख की मांग की थी। एसएसपी ने बताया कि कार्तिक के मोबाइल फोन से तीन ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आई थी। सामने आया था कि शराब की दुकान, मुरादाबादी बिरयानी सेंटर एवं कृष्णा ट्रेडर्स से खरीदारी की गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेह होने पर पुलिस ने उसी की ही लैब में कार्यरत निपेंद्र कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मुस्तफाबाद गदनपुरा थाना हीमपुर दीपा बिजनौर यूपी हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने कबूला कि उसने अपने दूसरे सहकर्मी शहादत अली पुत्र छोटेखान निवासी कस्बा सहसपुर स्योहारा बिजनौर यूपी हाल निवासी सलेमपुर के साथ मिलकर कार्तिक की हत्या कर दी थी और उसका शव शहादत के किराए पर लिए गए कमरे में छिपाकर रखा गया है। उनकी निशानदेही पर कमरे से प्लास्टिक के कट्टे से शव बरामद कर लिया गया। कार्तिक को शराब पिलाने के बाद आरोपी अपने साथ कमरे पर ले गए थे, जहां लेकर उन्होंने मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह परिजन से फिरौती की मांग कर रहे थे। इस दौरान एसपी अपराध रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनेाज ठाकुर, सीओ निहारिका सेमवाल, एसओ नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल मौजूद रहै।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *