ऋषिकेश
Hamarichoupal,12,01,2023
रायवाला बाजार में नशे में हुड़दंग मचाते हुए गाली-गलौच करने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अब पुलिस न्यायालय में पेश करने जा रही है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत के मुताबिक पुलिसकर्मियों को नियमित चेकिंग के दौरान बाजार में चार युवक नशे में हुड़दंग मचाते हुए मिले। तत्काल उन्हें हिरासत में लिया, तो पूछताछ में उनकी पहचान किशन पुत्र केदार सिंह निवासी ग्रामसभा गढ़ी मयचक, किशन और कमल पुत्र सागर गुप्ता और विशाल पुत्र मोहन वर्मा सभी निवासी हरकी पैड़ी, मोती बाजार, हरिद्वार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सही वक्त पर मौके पर नहीं पहुंचती, तो आरोपी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते थे। गिरफ्तार कर आरोपियों को थाने लाया गया।