विकासनगर,03,01,2022
दो अलग-अलग गांवों में एक महिला सहित दो लोगों की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेहमन अस्पताल से पुलिस को अलग-अलग डेथ मेमो मिले। जिसमें रूपा (34) पत्नी लाखन] निवासी भीमावाला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि गेहूं को कीटों से बचाने की दवा का पैकेट फाड़ने के दौरान रूपा के मुंह में कीटनाशक पदार्थ चला गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल रूपा को लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य मामले में ऋषिपाल (65) पुत्र वीर सिंह, निवासी बाबूगढ़ ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि ऋषिपाल काफी दिनों से अस्वस्थ होने के कारण परेशान चल रहा था। जिससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया कि समय पर अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। जांच पडताल में मिलने वाले साक्ष्यों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।