रुड़की, Hamarichoupal,03,01,2023
चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के ही कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी क्षेत्र में किसी अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर उन्हें चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। सोमवार की शाम को देवबंद मंगलौर मार्ग पर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक अकरम अहमद अपने सहयोगियों के साथ चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। मुंडेट गांव के निकट उन्हें तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ करने का प्रयास किया तो आरोपी विपरीत दिशा में भाग खड़े हुए पुलिस ने तीनों का पीछा किया। अलग-अलग स्थानों पर तीनों को ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से तीन देसी तमंचे तथा जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में आए थे इससे पहले वह किसी घटना को अंजाम देते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।