8
HamariChoupal,24,02,2025
देहरादून, 24/02/2025: देहरादून पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब के व्यापार में लिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लगभग पांच पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार, सभी अधीनस्थों को मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण:
1. थाना रायवाला:
- गिरफ्तारी: एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब माल्टा ट्रेटा के 52 पैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
- विवरण: मुखबिर की सूचना पर, पुलिस टीम ने मोतिचूर फ्लाईओवर से नीचे उतरने वाली सीढ़ियों के पास से अभियुक्त अंकुश यादव उर्फ प्रिन्स, पुत्र भीम सिंह यादव उर्फ कलक्टर, निवासी सूरजपुर बस्ती, हरिपुरकला को गिरफ्तार किया।
- बरामदगी: 52 पैक देशी शराब (माल्टा ट्रेटा)।
- कानूनी कार्यवाही: अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया (मामला संख्या 37/2025)।
2. कोतवाली ऋषिकेश:
- गिरफ्तारी 1: शिवाजी नगर, ऋषिकेश से 48 ट्रेटा पैक देशी मसालेदार शराब (माल्टा) के साथ शैलेश कुमार पटेल, पुत्र कनक पटेल को गिरफ्तार किया गया।
- बरामदगी: 48 पैक देशी मसालेदार शराब (माल्टा)।
- गिरफ्तारी 2: वीरभद्र तिराहा, ऋषिकेश से 50 ट्रेटा पैक देशी मसालेदार शराब (माल्टा) के साथ सन्दीप कुमार, पुत्र जगतपाल को गिरफ्तार किया गया।
- बरामदगी: 50 पैक देशी मसालेदार शराब (माल्टा)।
- कानूनी कार्यवाही: अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामले पंजीकृत किए गए।
3. थाना रायपुर:
- गिरफ्तारी: पीपल चौक बालावाला के पास 71 पैक अवैध देशी शराब (माल्टा) के साथ अजय कुमार, पुत्र हरिकेश को गिरफ्तार किया गया।
- बरामदगी: 71 पैक देशी मसालेदार शराब (माल्टा)।
- कानूनी कार्यवाही: अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया।
देहरादून पुलिस जनपद में मादक पदार्थों और अवैध शराब के अवैध व्यापार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।