Monday , November 25 2024

हरिद्वार : धूमधाम से मनाया गया मधुरिमा संगीत समिति का 30वां वार्षिकोत्सव

हरिद्वार, hamarichoupal,22,11,2022

मधुरिमा संगीत समिति का 30वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सारेगामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मण्डल की भूमिका में सुनील चौहान, धीरज चतरथ तथा संजीव शर्मा ने प्रतिभागियो को संगीत की कसौटी पर परखा। प्रतियोगिता में 4 वर्षीय सिद्धि राणा ने लकड़ी की काठी गाकर सबका मन मोह लिया। हर्श सिंह, प्रतिभा पाण्डेय, स्तव्या सिखौला, शिवि, जय, अक्षिका धीमान, प्रखर सिखौला की सुन्दर प्रस्तुति ने निर्णायक मण्डल को भी गाने के लिये मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जगदीश लाल पाहवा, राजीव शर्मा, मनोज गर्ग, वैभव त्रिवेदी, आषीश झा, बिजेन्द्र पालीवाल, रजनीश योगी, डा.संध्या शर्मा, डा.विशाल गर्ग, सचिन शर्मा, देवानन्द महाराज, रवि कुमार दूबे, महन्त केशवानन्द, रामानन्द, डा.नागयान, अरूण पाठक, रमेश रमन, अनिल कुमार, करूणेश मिश्रा, कुलदीप खण्डेलवाल, आलोक हरितोश, विजय भाई, आलोक कुमार, अंकित जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक श्री राजीव लोचन भट्ट, सुनील मुखर्जी, निखिल घोष, रमेश रमण, गजेन्द्र, संतोष नामदेव, प्रदीप महाराज, शान्ति भाई पटेल, नीरज शर्मा, रामचरण, विनोद चमोली, वैभव त्रिवेदी, शशिकान्त, रेणुका, मीनाक्षी, करूणा चौहान, श्वेता पटेल, गार्गी वर्मा, संगीता सिंह, पूजा आहूजा, दीपमाला शर्मा, लीला शर्मा, उमा तनेजा, वन्दना चौहान, नवीन, आशुतोष भट्ट, विपुल, आशीष बजाज, सुतेज, कुणाल धवन, पीयूष कश्यप, हार्दिक, हितेश, तरंग, प्रतियांशी सिलेलान, दीपांश कौशिक, निष्ठा चौहान, दिनेश कुमार, अनूप भटीजा रविन्द्र प्रताप यादव का विशेष योगदान रहे। प्रतिभा, हर्ष सिंह, देवाशीष, स्तव्या सिखौला, शिविजय आदि को प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *