रुड़की, Hamarichoupal,21,10,2022
युवती घर से सोने, चांदी के जेवरात और करीब दो लाख रुपये की रकम लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने मामले में एक युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ संदिग्ध फोन नंबर भी पुलिस खंगाल रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि 20 वर्षीय पुत्री 17 अक्तूबर को दोपहर दो बजे के आसपास घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुत्री की अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई। लेकिन पुत्री का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। घर का सामान जांचा तो वहां से सोने, चांदी के जेवरात और करीब दो लाख रुपये की रकम गायब मिली। परिजनों ने क्षेत्र की एक महिला के रिश्तेदार वह भी अपहरण का शक जताया है। मामले की उप निरीक्षक जांच विक्रम सिंह बिष्ट को सौंपी गई है। पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि शाहरुख पुत्र शमशाद निवासी गांव मीरापुर मुजफ्फरनगर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है।