Friday , November 22 2024

विधायक संजय ने चौपाल में गिनाई उपलब्धियां, प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने पर जोर

बस्ती ,21,09,2021,Hamari Choupal

 

परिषदीय विद्यालयों की स्थिति सुधारने, संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है, चरणबद्ध ढंग से विद्यालयोें का सुदृढीकरण और सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। शिक्षकों का दायित्व है कि वे छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायें। यह विचार मंगलवार को रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने  रामनगर विकास खण्ड के  कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नरखोरिया (कम्पोजिट) एवं प्राथमिक विद्यालय करैली में डेस्क बेंच का उद्घाटन करते हुये व्यक्त किया। इसी क्रम में उन्होने रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमहिया उर्फ तुरकौलिया में चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से जनसुनवाई करते हुये लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया।

उन्होने लोगों की समस्याओं को सुनते ही कहा कि चौपाल में जो प्रमुख विन्दु आये हैं उसका प्राथमिकता से निराकरण कराया जायेगा।चौपाल में आये लोगों की समस्याओं को सुनते हुये विधायक संजय ने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी विकास योजनाओं का लाभ दिलाने में रिश्वत की मांग करता हो तो सीधे उन्हें सूचना दें। कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।कार्यक्रमों में मुख्य रूप से राम नगर ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ल, नीरज कुमार सिंह, एकता सिंह, जितेन्द्र कुमार के साथ ही मनोज सिंह, विजय उर्फ राजू पाण्डेय,जयेश प्रताप जायसवाल, महेन्द्र सिंह, विकास शर्मा, रवि जायसवाल, उमेश यादव, अनिल सिंह, विक्की गुप्ता, उमेश ठाकुर के साथ ही बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।यह जानकारी विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *