Wednesday , November 27 2024

सेलाकुई और हरिद्वार में हुई पांच चोरियों का खुलासा, एक गैंगस्टर सहित दो आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर, Hamarichoupal,11,10,2022

थाना सेलाकुई पुलिस ने राजावाला रोड स्थित दो दुकानों और हरिद्वार में हुई तीन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने एक गैंगस्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अस्सी हजार रुपये का सामान और छब्बीस हजार रुपये की नगदी बरामद की है। एसएसपी ने सेलाकुई पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। मंगलवार को दून में एसएसपी दलीप कुंवर ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि 30 सितंबर को मो. शहजाद निवासी शीशमबाडा ने सेलाकुई थाना पुलिस को दुकान में चोरी होने के संबंध में तहरीर दी। बताया कि 29 सितंबर की रात को पीड़ित की राजावाला रोड स्थित दुकान के ताले तोड़कर चोर 53 हजार रुपये नगदी चुराकर ले गये। जबकि पड़ोस के ही दुकानदार संजय चौधरी पुत्र सुरेंद्र चौधीरी निवासी पृथ्वीपुर पश्चिमीवाला विकासनगर की दुकान से मिक्सी, बिजली के तार के बंडल, ड्रिल मशीन और इंडक्शन चूल्हे चुरा लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और संदिग्धों से पूछताछ की। बताया कि सूचना पर सोनू पुत्र मोहन लाल निवासी 170 लक्खीबाग देहरादून और गोपाल पुत्र हरिदत्त पोखरियाल निवासी ग्राम बसेई थाना भिक्यासैंण जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके चंदनगर रेसकोर्स स्थित किराये के कमरे चोरी के छब्बीस हजार रुपये की नगदी, बिजली के तार के 10 बंडल, प्रेस, मिक्सी, ड्रिल मशीन और दो इंडक्शन चूल्हे बरामद किये। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हरिद्वार कोतवाली के अंतर्गत खड़खड़ी क्षेत्र में चोरी की तीन वारदातों को भी उन्होंने अंजाम दिया है। एसएसपी दलीप कुंवर ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के है। एक आरोपी गोपाल पुत्र हीरिदत्त के खिलाफ गैंगस्टर, चोरी, एनडीपीएस ऐक्ट सहित हरिद्वार कोतवाली, देहरादून कोतवाली और सेलाकुई थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं। सोनू पुत्र मोहन के खिलाफ हरिद्वार, थाना नेहरु कालोनी और सेलाकुई में चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत, एसआई रतनसिंह बिष्ट, मुकेश नेगी, कांस्टेबल फरमान अली, बृजपाल सिंह, त्रेपन सिंह, एसओजी देहात के प्रभारी मुकेश डिमरी, कांस्टेबल नवीन कोहली, जितेंद्र कुमार, नवनीत नेगी व मनोज शामिल रहे।

About admin

Check Also

भाजपा नेता कोरंगा को पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने दी श्रद्धांजलि  

रुद्रपुर(आरएनएस)।  मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *