देहरादून(आरएनएस)। दून-मसूरी मार्ग पर चूनाखाल के पास शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पलटकर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई। हादसे में कार चला रहे जौनपुर निवासी 42 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे चूनाखाल के पास कार दुर्घटना की सूचना मिली। बताया गया कि देहरादून की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई। कार चला रहे शख्स टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड के थान भवन निवासी नीरज सिंह पुत्र किशोरी लाल को मौके से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर संतोष कुंवर ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।