Sunday , November 24 2024

राष्ट्रपिता गांधी व पूर्व पीएम शास्त्री की जयंती पर एसएमजेएन कालेज में चलाया सफाई अभियान

हरिद्वार,02,10,2022

एसएमजेएन महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.मनमोहन गुप्ता व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा कॉलेज के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि स्वच्छता अभियान जनजागृती के बिना अर्पूण है। प्रत्येक छात्र छात्रा का कर्तव्य है कि वे अपने नगर, कालोनी, महविद्यालय व आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखें तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिये प्रेरित करें। डा.बत्रा ने हरिद्वार को स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री से कर्तव्यनिष्ठा व अपने सिद्धांतों पर अड़िग रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। डा.मनमोहन गुप्ता व डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने आह्वान किया कि सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहें और उसके लिए समय दें। इस अवसर पर डा.तेजवीर सिंह तोमर, डा.जगदीशचन्द्र आर्य, डा.नलिनी जैन, डा.सुषमा नयाल, डा.शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, श्रीमती रिचा मनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, डा.सुगंधा वर्मा, डा.रुचिका सक्सेना, डा.प्रज्ञा जोशी, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, अंकित अग्रवाल, डा. अमिता मल्होत्रा, डा.आशा शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा.रेनू सिंह, डा.पुनीता शर्मा, डा.लता शर्मा, डा. पदमावती तनेजा, कु नेहा गुप्ता, वेद प्रकाश चौहान, डा.विजय शर्मा, दिव्यांश शर्मा, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिए, एमसी पांडे, राज कुमार, संजीत कुमार, आलोक शर्मा, होशियार सिंह चौहान, मोनू कुमार, सुशील कुमार, विशाल कुमार, अशोक कुमार सहित ममता मौर्य, प्रिया प्रजापति, मुस्कान सिंह, प्रियंका पेवल, सारिका सूर्यवंशी, आरती असवाल, पलविन्दर सिंह, गौरव बंसल आदि छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में योगदान दिया।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *