Monday , November 25 2024

सैन्यधाम निर्माण क्षेत्र में 182 पर चलेगी आरी

देहरादून,HamariChoupal,27,09,2022

 

उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में देहरादून पुरकुल गांव ने निर्माणाधीन सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों ने सैन्य धाम के प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को दी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैन्यधाम सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। उनका संकल्प है कि 2023 तक सैन्यधाम का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। मंत्री ने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया है कि सैन्यधाम निर्माण क्षेत्र में 182 पेड़ों को काटे जाने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसपर सरकार द्वारा जिलाधिकारी, क्षेत्रवनाधिकारी और विभागीय सचिव एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए आगामी 10 दिन के अंदर पेड़ों को काटते हुए कार्य सुचारू रूप से जारी रखने का आदेश दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम क्षेत्र में ही यूपीसीएल द्वारा पावर हाउस बनाया जाना है, जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान हो सकेगा। इसके लिए भी जिलाधिकारी और कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। इस बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, सचिव सैनिक कल्याण डीके चौधरी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *