विकासनगर,HamariChoupal,25,09,2022
अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूटता जा रहा है। लोग हत्यारों को फांसी देने की मांग पर अड़े हैं। पछुवादून गढ़वाल सभा ने गढ़वाल भवन में एकत्र होकर अंजलि को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की कामना की। इस अवसर पर गढ़वाल सभा ने हत्यारों को तत्काल फांसी देने की प्रदेश सरकार से मांग की। रविार को पछुवादून गढ़वाल सभा के दिनकर विहार स्थित भवन में अध्यक्ष राजू बिंजोला कि अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। सभा पदाधिकारियों ने अंकिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी। गढ़वाल सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर हत्यारोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक्ट अदालत में मुकदमा चलकार तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। कहा कि हत्यारों ने पूरी देवभूमि उत्तराखंड की जनता को शर्मशार किया है। ऐसे अपराधियों के लिए फांसी से कम कोई सजा नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर साहित्यकार हेमचंद्र सकलानी, उपाध्यक्ष वीना डोभाल, सचिव सुमन मोहन ममगाईं, उपसचिव धीरेंद्र पटवाल, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश राणा, राजेन्द्र बिष्ट, जगदीश थपलियाल, मंजू, प्रभा थपलियाल, प्रणय बिंजोला, भूपेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।