Monday , November 25 2024

ऋषिकेश : चारों ओर लगे अंकिता के हत्यारों को फांसी हो के नारे

ऋषिकेश,HamariChoupal,25,09,2022

 

अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर जनाक्रोश नहीं थम रहा है। रविवार को हत्यारों को फांसी की सजा सुनाने और अंकिता के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने रैली निकाली। घाट चौक पर सांकेतिक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में कार्यरत श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या से तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। रविवार को अंकिता के हत्यारे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और उसके दो कर्मियों को फांसी की सजा देने के लिए छिद्दरवाला, साहबनगर, श्यामपुर आदि ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण छिद्दरवाला चौक पर एकत्रित हुए। यहां से रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए नेपालीफार्म तिराहा से श्यामपुर रेलवे फाटक, श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहा से हरिद्वार रोड से पुरानी चुंगी होते हुए रेलवे रोड और रेलवे रोड से होते हुए घाट चौक पहुंचे। घाट चौक पर अंकिता को इंसाफ, उसके हत्यारों को फांसी की सजा मिले, हत्यारोपियों की प्रॉपर्टी को बेचकर अंकिता के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए सांकेतिक जाम लगा दिया। सांकेतिक जाम के चलते घाट चौक पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया, जिसको लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने घाट चौक पर दिवंगत अंकिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। चेताया कि अंकिता को इंसाफ नहीं मिलेगा तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन और सांकेतिक जाम लगाने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, राजेंद्र गैरोला, मोहन सिंह असल, धर्मेंद्र, राजपाल राणा, पुष्पा नेगी, मनोरमा चमोली, रामेश्वरी चौहान, रेखा सजवाण, ऊषा भंडारी, यशवंत बिष्ट, उपेंद्र सकलानी, देवेंद्र बेलवाल, दीपक सेमवाल, नारायण छेत्री, संदीप राणा, विकास गर्ग, अखिलेश सिंगल, विनोद चौहान, विनोद पोखरियाल, आशु शर्मा, मनोज गुसाईं, मुकेश पांडे, संजय उपाध्याय आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *