17,09,2021,Hamari Choupal
उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज बेरोजगारी दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के बाहर युवा कांग्रेस द्वारा लगाए गए चाट व पकौड़ी के स्टालों में दिन भर खासी भीड़ लगी रही। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सबसे पहले युवाओं के बीच पहुंच कर पहले स्टाल पर पानी पूरी तैयार कर लोगों को परोसी व तत्पश्चात पकौड़ों के स्टाल पर पकौड़े तल कर विरोध प्रदर्शन में भगीदारी की। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि बीजेपी सरकारों ने देश में व प्रदेश में भी युवाओं को ठगने का काम किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वयं आ कर प्रदेश के युवाओं को 2017 में आश्वस्त किया था कि उत्तराखंड में डबल इंजिन की सरकार बनने पर राज्य में सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़ी सभी पदों को भरा जाएगा।
उन्होंने कहा था कि किसी भी युवा को बेरोजगार नहीं रहने दिया जाएगा सब को काम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच सालों में राज्य में रोजगार मिलने तो दूर की कौड़ी बेरोजगारी 22 .23 प्रतिशत चरम पर पहुंच गयी । पांच वर्षों में न पुलिस में न शिक्षा में न स्वास्थय में किसी भी सरकारी विभाग में भर्तियां नहीं खुली और बेरोजगार आज पांच साल बाद अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का नौजवान बीजेपी के इस विश्वासघात से आक्रोशित है और 2022 में वो अपना आक्रोश मतदान केंद्रों में वोटिंग मशीनों पर बीजेपी के खिलाफ मतदान कर के उतारेगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश जोशी,प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर,प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सोनू हसन ,रोबिन त्यागी,विनीत भट्ट,डॉक्टर जसविंदर सिंह जयोगी, महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम सोनकर, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, ललित भद्री,आशीष सक्सेना समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।