रुड़की, Hamarichoupal,10,09,2022
ऊर्जा निगम के रुड़की विद्युत वितरण मंडल में अधीक्षण अभियंताओं में चार्ज लेने को लेकर विवाद हो गया। चार्ज लेने आए अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर तबादला हुए अधीक्षण अभियंता समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वह सभी बाहरी लोग थे। सिविल लाइंस कोतवाली को दी तहरीर में अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि नौ सितंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे वह विद्युत वितरण मंडल रुड़की के कार्यालय पर चार्ज लेने आए। आठ सितंबर को उनका तबादला निगम की ओर से रुड़की में अधीक्षण अभियंता के पद पर हुआ था। जैसे ही वह कार्यभार लेने आए दो लोगों ने उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया। इस पद पर अब तक रहे मुनीश चंद्रा का तबादला हो गया था। मुनीश चंद्रा को उनके सरकारी नंबर पर फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय कुमार टम्टा को कई बार उनके सरकारी नंबर पर फोन मिलाया। उनका फोन भी नहीं उठा। उसके बाद निदेशक परिचालन मदन लाल प्रसाद को फोन किया। उन्होंने फोन उठाया और उन्हें बताया कि अधीक्षण अभियंता मुनीश चंद्रा के लोगों द्वारा कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मुनीश चंद्रा द्वारा कार्यभार न देने की बात बताई। मुनीश चंद्रा को उनके सरकारी फोन पर व्हाट्सएप मैसेज भी किए। आरोप है कि मुनीष चंद्रा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनके तीन लोगों ने चार्ज लेने से रोक दिया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर शाम करीब साढ़े सात बजे कार्यभार संस्थानांतरण कराया। पुलिस ने चार्ज लेने आए अधीक्षण अभियंता अमित कुमार की तहरीर पर तबादला हुए अधीक्षण अभियंता समेत तीन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में जब्बार निवासी गदरजुडा मंगलौर, विजय निवासी तितावी मुजफ्फरनगर, शिवम निवासी कुरड़ी मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई केदार सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी अधीक्षण अभियंता को नोटिस तामिल कराकर बाकी तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधीक्षण अभियंता सरकारी सेवक हैं। बाकी तीन बाहरी लोग थे, उनके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने पर गिरफ्तारी की गई।