16,09,2021,Hamari Choupal
{विद्यावती,टीना ठाकुर}
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद के साथ वीरवार को शिमला पहुंचे। चार दिवसीय दौरे पर शिमला आए कोविंद शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 साल पूरा होने पर स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर होगा।
राष्ट्रपति वीरवार 12 बजे के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर उतरे। यहां रेड कारपेट बिछाकर उनका सरकार ने गर्मजोशी से स्वागत हुआ। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह चौड़ा मैदान स्थित होटल सेसिल के लिए सड़क मार्ग से आए। यहां राष्ट्रपति कोविंद पत्नी और बेटी के साथ ठहरेंगे।
अनाडेल मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद उनका स्वागत करने पहुंचे। उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री एवं मिनिस्टर-इन-वेटिंग सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, सैन्य कमांडर आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू आदि ने उनका अनाडेल हेलीपैड पर स्वागत किया।
जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब से आईं जैमर गाड़ियां
राष्ट्रपति के आगमन पर शिमला में सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की चप्पे-चप्पे पर नजर है। शहर की पूरी तरह किलेबंदी की गई है। परवाणू से शिमला तक वैकल्पिक सड़क मार्ग में भी सुरक्षा के कड़े़ प्रबंध हैं। शिमला में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब आदि से जैमर गाड़ियां मंगवाई गई हैं।
सदन में एक घंटा संबोधित करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह 10:45 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। 11 से 12 बजे के बीच वह एक घंटे तक मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों आदि की उपस्थिति में सदन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति का 16 से 18 सितंबर तक सेसिल होटल में ठहरेंगे। 19 सितंबर को वह नई दिल्ली लौटेंगे। इससे पूर्व वर्ष 2003 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और वर्ष 2014 में प्रणब मुखर्जी बतौर राष्ट्रपति विधानसभा के सत्र को संबोधित कर चुके हैं।