रुद्रप्रयाग,16,09,2021,Hamari Choupal
हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक हटाने से केदारनाथ यात्रा से जुड़े कारोबारियों, तीर्थपुरोहितों, तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों में उत्साह है। कपाट खुलने के करीब चार महीने बाद यात्रा शुरू होने को लेकर रुद्रप्रयाग मुख्यालय से लेकर केदारपुरी तक खुशी का माहौल है। इधर, प्रशासन भी यात्रा शुरू होने को लेकर पूरी तरह तैयार है। इस साल कोविड के चलते 17 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से यात्रा नहीं चल सकी। केदारपुरी में महज तीर्थपुरोहित और देवस्थानम बोर्ड के मुख्य पुजारी, कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद हैं। बाहरी लोगों को किसी भी दशा में धाम में प्रवेश की अनुमति नहीं है। अब, हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक हटाने से केदारनाथ धाम के साथ ही अनके यात्रा पड़ावों में लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
प्रशासन यात्रा को लेकर तैयार: प्रशासन भी केदारनाथ यात्रा को लेकर पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि केदारनाथ धाम सहित पूरे मार्ग में बिजली, पानी, टेंट आदि की व्यवस्थाएं बहाल हैं। रास्ते में दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। केदारनाथ में सभी जरूरी व्यवस्थाएं बहाल हैं। सोनप्रयाग में एंटीजन टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। किसी भी यात्री को बिना कोविड निगेटिव रिर्पोट के केदारनाथ नहीं जाने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन 800 लोगों के केदारनाथ जाने के लिए धाम और मार्ग में पूरी व्यवस्थाएं हैं। केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही कहा कि यात्रा खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।