विकासनगर,08,09,2021,Hamari Choupal
भारतीय किसान संघ देहरादून के पशुपालक और किसानों ने तहसील विकासनगर पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने दुग्ध उत्पादकों के शोषण का आरोप लगाया है। संघ ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में एक लीटर दूध की कीमत पचास रुपये करने की मांग की है। भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि किसानों की खेती की उपज के दाम कम होने पर किसानों ने खेती करना कम कर दिया है। वहीं दूध के पर्याप्त दाम न मिलने पर पशुपालक भी पशुपालन बंद कर देंगे। किसानों ने कहा कि दुग्ध संघ अपना दूध साठ रुपये में नौ सौ ग्राम बेच रहा है। जबकि पशुपालकों के दूध की कीमत बहुत कम दे रहा है। कहा कि दूध के दाम कम से कम पचास रुपये प्रति लीटर होना चाहिए। कहा कि वर्ष 1970 की दरों पर खरीदा जा रहा है। कहा कि ग्राम इकाई व दुग्ध समितियों के सचिवों का मानदेय दुग्ध संघ भुगतान करे। दुग्ध संघ के सचिव को मानदेय पांच हजार प्रतिमाह दुग्ध संघ को करना चाहिए। कहा कि पशुपालकों को तीन माह में दुग्ध का भुगतान किया जा रहा है जबकि प्रतिमाह एक से पांच तारीख के बीच भुगतान किया जाना चाहिए।
दुग्ध संघ के सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान तीन माह में दिया जाना चाहिए। आंचल डेयरी से पशुपालकों को पशु आहार, दवाइयां व मेडिकल आदि की सुविधा दिलाई जाय। प्रदर्शनकारियों में प्रभा ममगांई, सीता पांडेय, राजकुमारी, सोनियां रमोला, शकुंतला, उषा पुंडीर, निकिता रमोला, पुष्पा गुरुंग, सुमन सती, नीतू कठैत, मंदोदरी, सीमादेवी, दिव्या रावत, यमुना कंडारी, शकुंतला किमोठी, कुसुम जुगरान,भागीरथी राणा, रामेश्वरी नेगी, सुधामा देवी, अंजु उनियाल, रेखा, अनीता, धीरजमणी भट्ट, बाला शर्मा, उमाशर्मा, शुपाल, राजेंद्र रावत, चंदर सिंह,मेदना रमोला, विनीता, मंजुसिंह, राजेंद्र सकलानी, हरिराम, अशोक, प्रमोद, बबलू, जगपालसिंह, दीपक कैंतुरा, नैना, खुशीराम, शुशुपाल, बालादेवी, सोनू रावत, सुशील रावत, सम्मी सजवाण, महेश गौड, संजय रतूडी, अमित चौहान, देवीराम, आशाराम, अंकुर कपूर, सोनिया रमोला, सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, महेश रमोला आदि शामिल रहे।