देहरादून: 14 फरवरी, 2023 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा कि ” मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों को कोटिश: नमन।”
मुख्यमंत्री ने बलिदानियों के साहस, शौर्य और समर्पण को याद करते हुए कहा कि “ये वीरता की मिसाल हैं और इनकी जीवन गाथा हम सभी देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी।” उन्होंने सभी नागरिकों से इस दिन की याद में उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “हम सभी को अपने देश की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए और शहीदों के बलिदानों का सम्मान करने के साथ-साथ उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।” इस संवेदनशील मौके पर मुख्यमंत्री के संदेश ने न केवल शहीदों को याद करने, बल्कि देश की सुरक्षा में नागरिकों की भूमिका को भी उजागर किया है।