उत्तराखंड : अब निर्धारित यूनिफॉर्म से अलग वर्दी पहनने पर नपेंगे पीआरडी के जवान
admin
September 6, 2021
उत्तराखंड, देहरादून
रुडक़ी,06,09,2021,Hamari Choupal
पुलिस थाना, कोतवाली, चौकी में ड्यूटी देने वाले कई पीआरडी कर्मचारी सिपाही की ही वर्दी पहन रहे हैं। जबकि उनकी वदी का रंग, कैप, बैल्ट, डोरी सिपाही की वर्दी से अलग है। मामला संज्ञान में लाए जाने के बाद पीआरडी के जिला कमांडेंट ने नियत वर्दी न पहनने वाले कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिले के थाने, कोतवाली व चौकियों में सिपाहियों के साथ ही होमगार्ड और पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) के जवान भी डेली वेजज पर काम कर रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि सिपाहियों व पीआरडी कर्मचारियों में अंतर पहचानने के लिए दोनों की यूनिफॉर्म में अंतर रखा गया है। दोनों का रंग खाकी है, पर पीआरडी की वर्दी सिपाहियों की यूनिफॉर्म से कुछ फीके रंग की है। साथ ही उनकी कैप, बैल्ट व डोरी भी खाकी होती है। जबकि सिपाहियों की ये तीनों चीजें नीले रंग की तय हैं। बताया जा रहा है कि कई जगह पर पीआरडी के कुछ जवान भी सिपाहियों के रंग वाली यूनिफॉर्म पहनने के साथ ही नीले रंग की कैप, बैल्ट व डोरी लगा रहे हैं। पिछले दिनों कलियर में ड्यूटी कर रही पीआरडी की महिला कर्मचारी को उसी वर्दी पहने देख लक्सर कोतवाल ने कड़ी डांट भी लगाई थी। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी ने बताया कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा मामला उनके संज्ञान में लाया गया है। इसे रोकने के लिए सभी छह विकासखंड में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में चेतावनी दी गई है कि कोई पीआरडी कर्मचारी यदि निर्धारित की गई यूनिफॉर्म से अलग वर्दी पहने पाया जाता है, तो उसे तत्काल या तो ड्यूटी से निष्कासित किया जाएगा, या फिर प्रतिबंधित किया जाएगा।